लीलाधर उर्फ बानू खूंटे के पीछे बड़ा भाजपा नेता कौन....?

जल्द ही बड़े नेता का नाम होगा सामने....?
बानू के सहारे पूरे समाज पर लगेगा आरोप....?
रायगढ़ - इस बार नगर निगम चुनाव बड़ा ही रोमांचक होते नजर आ रहा है क्योंकि इस बार भाजपा से एक चाय वाले को प्रत्याशी बनाया गया है तो वही इस बार कांग्रेस ने पूर्व महापौर को ही इस बार सब्जी वाली बना कर चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन इस बार निर्दलीय महापौर प्रत्याशियों की भी कोई कमी नही है लेकिन इन सब मे एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है वह है लीलाधर खूंटे क्योंकि किसी बड़े मामले में लीलाधर शहर से बहुत दिनों से फरार थे कहा तो यह भी जा रहा है कि वे एक प्रदेश स्तर के भाजपा नेता के सम्पर्क में थे और उन्हीं के इशारे में जमानत के बाद सीधे चुनावी मैदान में है जिससे सतनामी समाज के वोट का बंटवारा हो सके और जो लोग भाजपा से असंतुष्ट है वे अपना वोट लीलाधर को दें जिससे कांग्रेस के उम्मीदवारों को भाजपा से असंतुष्ट होने का लाभ न मिल सके।
सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पूर्व ही जब भाजपा से जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया तब सतनामी समाज के एक युवा ने फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट डाला था कि सतनामी समाज की अन्देखी का परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा इस पोस्ट के बाद खलबली मची और फिर एंट्री होती है लीलाधर खूंटे की इसका मतलब साफ है की खूंटे के पीछे किसी बड़े भाजपा नेता का ही हाथ है।
क्योंकि 8 माह से किसी न किसी बेहद ही गंभीर मामले में ही संदेही थे और इस मामले में बिना गिरफ्तारी के मामले से बाहर आना बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के तो संभव ही नही है। इसका मतलब तो साफ है कि इसके पीछे सत्ता में बैठे किसी न किसी बड़े नेता का ही हाथ है।
भाजपा से किसी ने नही किया प्रयास....?
रायगढ़ में सतनामी समाज के युवा नेता लीलाधर खूंटे जब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महापौर के लिए नामांकन दाखिल किया है तब से एक बात की चर्चा जोरों से है कि आखिर सतनामी समाज से कई बड़े दिग्गज नेता भाजपा में है लेकिन किसी ने भी लीलाधर को अपना नाम वापसी लेने के लिए दबाव नही बनाया है।
What's Your Reaction?






