जुहली सरपंच ने निकाला विजय जुलूस , ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

आशुतोष गुप्ता
सीपत :--- वनांचल ग्राम पंचायत जुहली में ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चंदेश्वरी त्रिभुवन पोरते ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को विजय रैली निकाली और ग्रामवासियों से आशीर्वाद लेते हुए उनका आभार जताया। महिलाओं ने आरती उतारकर पुष्पमाला और नारियल देकर उनका स्वागत किया। चौक चौराहे पर पटाखे , लड़िया फोड़कर ग्रामीणों ने जोरदार अभिनन्दन किया। आभार रैली की उनके निवास से पूरे बस्ती होते हुए निकली। डीजे की धुन में भागीरथी पोरते , भुवन पोरते सहित उनके समर्थक नाचते झूमते हुए जबरदस्त उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी व आशीर्वाद लिए। ग्रामीणों ने विजय रैली का जोरदार जोशीले अंदाज के साथ डीजे बाजे के साथ सैकड़ों समर्थकों ने रैली में शामिल होकर रंग गुलाल से सरपंच का आत्मीय स्वागत किया। नवनिर्वाचित सरपंच चंदेश्वरी त्रिभुवन पोरते ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नही पूरे ग्रामवासियों की जीत है। उनके सहयोग और समर्थन का परिणाम है। निश्चित ही आपकी उम्मीदों पर खरा उतरकर मुलुभूत सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सभी के सहयोग से विकास कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।
What's Your Reaction?






