सरपंचों के कार्यकाल में फंसी पेच, प्रशासन करेगी कौड़िया मेले का संचालन

आशुतोष गुप्ता
सीपत -- महाशिवरात्रि के पर्व पर आज सुबह से ही समीप के ग्राम कौड़िया में शैलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मस्तूरी सीईओ जेआर भगत ने बताया कि चूंकि पुराने सरपंच का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और नए सरपंच का कार्यकाल अभी कुछ दिन बाद शपथ ग्रहण के बाद प्रारंभ होगा। यहां हर बार महाशिवरात्रि के दिन से मेले का आयोजन होता है। इस बार संचालन में पेंच फंसी हुई है। इसलिए इस बार कौड़िया मेले के संचालन के लिए छ सदस्यीय
टीम गठित किया गया है जिनकी दिशा निर्देश व देखरेख में मेले का संचालन होगा। जनपद से करारोपण अधिकारी रामकुमार सोनी को नोडल बनाया गया है
और उनके साथ पांच सचिवों की टीम मिलकर मेले को संचालित करेंगे। ग्राम के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 403 साल पूर्व गौटियाना शासन से लग रहे पांच दिवसीय कौड़िया मेले का आज से आगाज होगा। बता दें कि भूगर्भ से निकले दिव्य शिवलिंग शैलेश्वर महादेव को जो श्रद्धालु छूकर पत्थर का एहसास करता है उसे पत्थर व जो लकड़ी का एहसास करता है उसे लकड़ी अनुभव होगा।
संतान प्राप्ति की मन्नत को लेकर लोग यहां पहुंचते है। मेले में मनोरंजन के लिए झूला टाकीज सर्कस मीना बाजार सहित कई प्रकार की दुकाने पहुंचेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
What's Your Reaction?






