रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी: महाराज दल की बैठक में मंजुल दीक्षित ने किया आह्वान
रायगढ़। रामनवमी शोभायात्रा की भव्य तैयारियों को लेकर आज रविवार को महाराज दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंजुल दीक्षित ने सभी सदस्यों से भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
मंजुल दीक्षित ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी सदस्यों से पूर्ण समर्पण और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटने की प्रेरणा दी। बैठक में महाराज दल के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे और शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जोडऩे के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया।
महाराज दल ने नगरवासियों से भी इस पावन अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लेने और धर्म तथा संस्कृति के इस महान पर्व को उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की।
What's Your Reaction?

