रायगढ़ की जिंदल कोयला खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत 2 गंभीर घायल

Apr 18, 2025 - 22:19
 0  146
रायगढ़ की जिंदल कोयला खदान में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत 2 गंभीर घायल

रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल पॉवर लिमिटेड की प्राइवेट कोल माइंस में बड़ा हादसा हो गया। माइनिंग के दौरान विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ओपी फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिंदल पावर लिमिटेड की डोंगा महुआ कोल माइंस में विस्फोट के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त खदान में एक से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। माइनिंग के लिए हुए विस्फोट में तीन मजदूर चपेट में आ गए। गनीमत रही की बाकी मजदूर बाल-बाल बच गए।

एक मजदूर की गई जान.....

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में ओडिशा के गंजम जिले के निवासी मजदूर आयुष बिश्नोई (24) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ के मजदूर चंद्रपाल राठिया (38) और अरुण लाल निषाद (43) गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायगढ़ फोर्टिस अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भरद्वाज अपनी टीम के साथ पहुंचे। साथ ही इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। जिंदल प्रबंधन से भी विस्फोट को लेकर जानकारी ली जा रही है।

दूर तक सुनाई दी गूंज.....

ब्लास्ट इतना बड़ा था कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। वहीं, ब्लास्ट के चलते एक पत्थर उड़कर ब्लास्टिंग वैन शेल्टर के अंदर आ गया था। इसकी चपेट में आने से अंदर बैठे कोयला खदान में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। मदद आने से पहले ही एक मजदूर की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow