रायगढ़ पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा अभियान, चार थानाक्षेत्रों से 16 आरोपी गिरफ्तार 184 लीटर शराब जब्त

रायगढ़, 15 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम तथा सीएसपी श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में शहर के सभी थानाक्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 16 आरोपियों से 184 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹36,590 है। सभी आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
अभियान के तहत थाना कोतवाली क्षेत्र में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई, जहां पुलिस ने 6 आरोपियों से 108 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग ₹20,100 है। पकड़े गए आरोपियों में ज्योति तिर्की, प्रशांत बेक, गंभीर सिंह, दिलीप उरांव, अजय उरांव और श्रवण उरांव शामिल हैं। सभी उर्दना बस्ती और लाखा स्कूलपारा क्षेत्र से पकड़े गए हैं।
थाना चक्रधरनगर क्षेत्र में चार आरोपियों — रूपधर साव, रूकमणी सिदार, लक्ष्मण उरांव और प्रकाश उरांव — से 30 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹4,800) जब्त की गई।
वहीं थाना कोतरारोड़ पुलिस ने कलमीडिपा, खैरपुर में अवैध शराब बनाने के ढिकानों पर दबिश देकर आरोपियों से शराब बनाने के पात्र की जप्ती की गई है और 10-10 लीटर महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों — लकेश्वरी लहरे, दुष्यंत कश्यप और मालती भूईहर — को पकड़ा, जिनसे कुल 30 लीटर शराब (कीमत ₹3,000) बरामद की गई।
थाना जूटमिल पुलिस ने भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा। इनमें ज्योति लहरे और लता निराला से 9.5 लीटर महुआ शराब तथा आरोपी रवि प्रकाश टंडन से 35 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और एक सिम्बा बीयर जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5,090 है।
शहर में त्योहारी सीजन को देखते हुए रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अवैध शराब कार्रवाई विवरण
थाना कोतवाली-
1. 13 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया ज्योति तिर्की पति स्व० कृष्ण कुमार तिर्की उम्र 35 वर्ष निवासी उर्दना बस्ती जिला रायगढ
2. 16 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी प्रशांत बेक पिता श्री प्रकाश बेक उम्र 33 वर्ष ढिमरापुर अशोक बिहार कालोनी रायगढ़ हा.मु. उर्दना बस्ती दिपक बेक के घर किराये पर थाना कोतवाली जिला रायगढ़
3. 70 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गंभीर सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम लाखा स्कूलपारा रायगढ़ थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ (छ0ग0)
4. 04 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी दिलीप कुमार उरांव पिता स्व. हरियर उरांव उम्र 25 साल निवासी उर्दना बस्ती थाना कोतवाली जिला रायगढ (छ.ग.)
5. 02 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी अजय उरांव पिता स्व. बाबूलाल उरांव उम्र 32 वर्ष निवासी उर्दना बस्ती थाना कोतवाली रायगढ़
6. 03 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी श्रवण कुमार उरांव पिता स्व0 सुखलाल उरांव उम्र 33 वर्ष निवासी उर्दना बस्ती थाना कोतवाली रायगढ
थाना चक्रधरनगर-
1. 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी रूपधर साव पिता मुकुंद साव उम्र 60 वर्ष साकिन ग्राम बरलिया पुरानी बस्ती, थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ छ0ग0
2. 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया रूकमणी सिदार पति बालेश्वर सिदार उम्र 40 वर्ष पता कुधरीडीपा ग्राम बिंजकोट थाना चक्रधर नगर
3. 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी लक्ष्मण उरांव पिता त्रिलोचन उरांव उम्र 22 वर्ष साकिन बनखेता, थाना चक्रधरनगर
4. 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी प्रकाश उरांव पिता जगन्नथिया उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम बनखेता, थाना चक्रधरनगर
थाना कोतरारोड़
1. 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया श्रीमति लकेश्वरी लहरे पत्ति भजन लाल लहरे उम्र 49 वर्ष सा. कलमी डिपापारा वार्ड नं. 02 थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ (छ.ग.)रिमाण्ड
2. 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी दुष्यंत कुमार उर्फ विशाल पिता श्री राम कश्यप उम्र 26 साल सा. उसेहत थाना उसेहत जिला बदायू उ.प्र हामु कलमीडिपापारा वार्ड नं. 02 थाना कोतरारोड
3. 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया मालती भूईहर पति शोहर साथ भूईहर उम्र 45 वर्ष पता ग्राम लिमडीह पारा खैरपुर थाना कोतरा रोड रायगढ़
थाना जूटमिल –
1. 3.5 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया ज्योति लहरे पति विवेक लहरे उम्र 19 वर्ष सा० कोडातराई हरिजन मोहल्ला थाना जूटमिल
2. 6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपिया लता निराला पति खेमराज निराला उम्र 40 वर्ष सा० ग्राम जेवरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ हा०मु० कांशीराम चौक गांधी नगर नाला के पास भक्तिन का मकान थाना जूटमिल
3. 35 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और 1 सिम्बा बीयर के साथ गिरफ्तार आरोपी रवि प्रकाश टण्डन पिता आनंद कुमार टण्डन उम्र 31 वर्ष सा० वार्ड नं 30 जेलपारा हनुमान मंदिर के पास थाना जूटमिल रायगढ़ (छ०ग०)
What's Your Reaction?






