रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा का 25 मई को रायगढ़ में आगमन/ स्वागत की व्यापक तैयारी

रायगढ़ - अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा का रायगढ़ में दिनांक 25 मई 2025 को आगमन हो रहा है रायगढ़ स्वागत सम्मान की व्यापक तैयारी की गई है विभिन्न सामाजिक संगठन की भी कलश यात्रा के सम्मान में आगे आए हैं। रेजांगला रज कलश यात्रा दिनांक 25 5,25 दिन रविवार को चार pm. पर भूपदेवपुर होकर परसदा के रास्ते किरोड़ीमल नगर में प्रवेश करेगी नगर भ्रमण पूजा सम्मान के साथ आजाद चौक में नगर वासियों द्वारा सम्मान हेतु कलश रखा जाएगा तथा आजाद चौक में सभा का आयोजन किया जा रहा है। सभा को राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी द्वारा संबोधित किया जाएगा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस,डी यादव ने बताया कि किरोड़ीमल नगर के कार्यक्रम के पश्चात कलश यात्रा गोरखा भगवानपुर होते हुए ढिमरापुर चौक में यात्रा पहुंचेगी जहां रायगढ़ शहर के प्रथम नागरिक माननीय श्री जीवर्धन चौहान महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ द्वारा कलश का स्वागत सम्मान किया जाएगा ढीमरापुर चौक से आगे मुख्य सड़क से यात्रा कार्मल स्कूल के पास डॉक्टर राजु अग्रवाल, द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा आगे केवड़ाबाड़ी चौक पर श्रीमती रेखा यादव, दीपक यादव, प्रदेश सचिव गणेश यादव, गोरखनाथ यादव सहित पुरानी बस्ती बस स्टैंड एरिया की माता बहनों द्वारा रेजांगला रज कलश की पूजा की जाएगी। ट्राईवल पेट्रोल पंप के पास प्रदेश महामंत्री श्री शिवकुमार यादव द्वारा रेजांगला रज कलश की पूजा की जाएगी। सत्तीगुड़ी चौक पर संक्षिप्त सभा होगी जहां पर मुख्य अतिथि माननीय श्री राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी संसद सदस्य राज्यसभा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डिग्री लाल साहू सभापति नगर निगम करेंगे सत्तीगुड़ी चौक के कार्यक्रम के संयोजक अशोक यादव प्रदेश महामंत्री एवं पार्षद रहेंगे।
सत्तीगुड़ी चौक के बाद स्टेशन चौक पर समाजसेवी कुलदीप नर्सिंग स्वागत सम्मान करेंगे तत्पश्चात गांधी चौक में भाई महावीर अग्रवाल समाज सेवी, तथा सुभाष चौक में नरेंद्र रतेरिया, समाजसेवी स्वागत करेंगे, रामनिवास टॉकीज चौक में समाजसेवी एवं पार्षद सुरेश गोयल स्वागत करेंगे, तत्पश्चात शहीद चौक में रिटायर्ड सैनिकों द्वारा तथा हेमू कॉलनी चौक में अक्षय कुलदीप पार्षद द्वारा वार्ड क्रमांक 28, तथा चक्रधर नगर चौक में पूर्व पार्षद कौशलेश मिश्रा तथा सोना साइकिल ,द्वारा सम्मान किया जाएगा रेजांगला पवित्र माटी कलश का दुर्गा चौक पर फूल माली समाज के राष्ट्रीय नेता कन्हैया लाल पटेल द्वारा स्वागत किया जाएगा, स्टेडियम चौक के सामने पूर्व जिला पंचायत सदस्य वासुदेव यादव द्वारा , बोईर दादरचौक पर समाज के वरिष्ठ सदस्य विद्युत ठेकेदार कान्हु लाल यादव द्वारा पूरे वार्ड वासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा,। रात्रि विश्राम पश्चात 26 मई को मिनीमाता चौक से राइस मिल पर अशोक सोनी कबीर चौक पर चंद्रप्रकाश (बब्बल) पांडे तथा छातामुड़ा चौक पर बृजेश यादव एवं जोगेन्द्र यादव सहदेव पाली कोड़ा तराई होते हुए चंद्रपुर में माननीय विधायक श्री रामकुमार यादव जी द्वारा स्वागत किया जाएगा तत्पश्चाप कार्यक्रम सारंगढ़ में होगा ।रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा जो पूरे भारत के 19 राज्यों में भ्रमण करेगी ।तथा सबसे लंबी कलश यात्रा होगी। रायगढ़ शहर का कार्यक्रम सम्मान के साथ हो रहा है,
कार्यक्रम में सब परिवार सहित सहभागिता निभाने की विनम्र अपील की जा रही है इंजीनियर एस.डी यादव, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रदेश महामंत्री शिवकुमार यादव, प्रदेश महामंत्री अशोक यादव, जिला अध्यक्ष जय किशन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश सचिव गणेश यादव, जति राम यादव, बीपी गोपाल, कान्हु राम यादव, कमलेश यादव ,पार्षद अजय राय, पार्षद संतोष यादव, अखिलेश, अरुण, योगेंद्र यादव, दिनेश यादव, सागर यादव, शाखा यादव, विकास ठेठवार, पार्षद, चमेली यादव, संगीता यादव, नीरू यादव, रेखा यादव, संजय राय, पप्पू यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बृजेश यादव, दिनेश यादव, नागेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, उमा शशि यादव, कोमल यादव, विमल यादव, राजेश यादव, विजय यादव, संजय कोका, कैलाश ठेठवार, रामेश्वर यादव, सुनील यादव, सेलु यादव, हीरालाल यादव सहित समस्त समाज पवित्र रस कलश यात्रा में समस्त नगर वासियों से शामिल होने की विनम्र अपील की है।
What's Your Reaction?






