रायगढ़ में चाकू की नोक पर 45,000 रुपये की लूट...

May 23, 2025 - 17:29
 0  385
रायगढ़ में चाकू की नोक पर 45,000 रुपये की लूट...

पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में लगाई मदद की गुहार

कहते है ऑटो में सवारी सुरक्षित रहते है लेकिन रायगढ़ में ठीक उसके उल्टा होता नजर आ रहा है रेलवे स्टेशन में कुछ दिनों पूर्व भी एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी और आज यह सुनने को मिल रहा है कि एक ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर 45000 रुपए लूट लिए।

रायगढ़ - सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रवासी परिवार को ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर लूट का शिकार बनाया। पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और रोजगार के लिए अपने परिचित के पास रायगढ़ आए थे। शुक्रवार को सुबह 11:10 बजे टीटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन से रायगढ़ स्टेशन पर उतरे। अधिक सामान होने के कारण, कुछ कुलियों ने उनसे संपर्क किया और ऑटो की व्यवस्था करने की बात कही। इसके बाद दो ऑटो किराए पर लिए गए और पीड़ित परिवार टूरी पारा, चांदमारी की ओर रवाना हुआ। 

रास्ते में ऑटो चालकों ने पीड़ित को उनकी मंजिल के पास उतारकर कहा कि वे उन्हें रायगढ़ घुमाएंगे। लेकिन इसके बाद उन्हें एक सुनसान जगह, किसी नदी के पास ले जाया गया। वहां ऑटो चालकों और कुलियों ने मिलकर पीड़ित के हाथ-पैर पकड़े और 45,000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर चाकू निकालकर धमकी दी गई। डर के मारे पीड़ित ने अपनी जेब से 45,000 रुपये दे दिए, जिसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए। 

पीड़ित के अनुसार, एक ऑटो चालक ने अपने साथी को गलत काम करने से रोका, लेकिन वह भी मौके से भाग गया। इसके बाद पीड़ित भटकते हुए जीआरपीएफ थाने पहुंचा, जहां से उन्हें सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई। 

सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

ऑटो वालों की जांच आखिर कब.....?

रायगढ़ में ऑटो चालकों की जाँच होनी चाहिए कि ओ कहा से है और उनका पुराना रिकार्ड क्या है कई चालक बिना ड्रेस एवं बैच के रहते है जिससे पहचान कर पाने में प्रार्थियों को होती है परेशानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow