रायगढ़ में पटवारी से मारपीट क्यो...?
रायगढ़ जिले के अंतर्गत एक पटवारी के घर मे घुसकर मारपीट की सूचना प्राप्त हो रही है लेकिन इस मामले में अब तक थाने में मामला दर्ज नही किया गया है और न ही पटवारी ने थाने में सूचना दी है।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो एक अवैध निर्माणाधीन कालोनी में एक राजस्व अधिकारी के पारिवारिक व्यक्ति के द्वारा प्लॉट खरीदी की गई गई थी और ठीक उसी दिन एक अन्य व्यक्ति ने भी इसी कालोनी में प्लांट खरीदी थी हम यह भी कह सकते है कि एक साथ ही रजिस्ट्री हुई थी लेकिन अधिकारी के परिवार का नामांतरण हो गया और उस व्यक्ति का नामांतरण रुका हुआ था इस बात को लेकर पटवारी के साथ कहासुनी हुई थी इसी बात पर पटवारी की धुनाई कर दी गई और पटवारी एवं पटवारी संघ देखता ही राह गया। मारपीट के घटना की पुष्टि केपिटल छत्तीसगढ़ नही करता।
अब सवाल यह उठता है कि क्या जिस राजस्व अधिकारी के परिवार के लोगो के नाम से जमीन खरीदी की गई है उसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय को दी गई थी या नही....?
What's Your Reaction?






