साढ़े तीन लाख राशन कार्ड धारकों को लगने वाला है झटका, इस शर्त पर ही मिलेगा अनाज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईकेवाईसी के अभाव में साढ़े तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों के मुफ्त के राशन पर संकट के बादल छा गए हैं। अगर इन लोगों ने जून के आखिर तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया तो संभव है कि उन्हें अगले महीने राशन भी नहीं मिले।
साढ़े तीन लाख लोगों को लगने वाला है झटका
फ्री राशन के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी
फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में बड़ा कदम
Raipur बीते तीन साल से जिले के तकरीबन 3,52,724 लोग राशन दुकानों से अनाज तो उठा रहे हैं, लेकिन इनकी असली पहचान अब तक प्रशासन के पास नहीं है। अब ऐसे सदस्यों को 30 जून के
सभी 485 उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। बता दें कि एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना के अंतर्गत आधार आधारित प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) अब अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत 30 जून तक जिले के सभी राशन कार्डधारियों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
What's Your Reaction?






