प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत….

Jun 19, 2025 - 19:03
 0  387
प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत….

बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना बोदरी गांव की है, जहां आरोपी पति ने अपनी पत्नी से प्रेम संबंध होने के शक में युवक नंदकिशोर वैष्णव की बुरी तरह पिटाई कर दी। मृतक नंदकिशोर मूलतः मुंगेली जिले का रहने वाला था। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही चकरभाठा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow