धान की फसल काटते समय चले जमकर लाठी डंडे दो महिलाऐं समेत चार घायल...

Oct 23, 2024 - 20:04
Oct 23, 2024 - 20:07
 0  22

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत जूर में लगभग 100 एकड़ गौचर भूमि पर कब्जा कर लगाई गई फसल को ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर काटने के दौरान कथित अतिक्रमणकारियों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे दो पुरूष व दो महिलाएं घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जूर में 100 एकड़ गौचर भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोग 15 से 20 वर्ष पूर्व से घर व खेत बनाकर खेती कर रहे हैं। इसके खिलाफ ग्राम पंचायत के निवासी बीच-बीच में बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से करते रहे हैं।

जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम जूर में 100 एकड़ गौचर भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोग 15 से 20 वर्ष पूर्व से घर व खेत बनाकर खेती कर रहे हैं। इसके खिलाफ ग्राम पंचायत के निवासी बीच-बीच में बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से करते रहे हैं। वर्तमान में भी फसल जब्ती करने हेतु ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार, एसडीएम व कलेक्टर से गुहार लगाई गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख ग्रामीणों ने अंतिम आवेदन सौंपकर 22 अक्टूबर को कथित रूप से अतिक्रमित भूमि पर लगाए गए धान काटने की तिथि निश्चित कर ली। बाकायदा ग्रामीणों ने बीते  21 अक्टूबर की रात पूरे गांव में मुनादी कराकर फसल काटने के लिए आने को कहा, साथ ही यह भी कहा गया कि जो नहीं आएगा, उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद  विगत 22 अक्टूबर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर फसल काटना शुरू कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सागर सिंह राजस्व अमले के साथ सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। माहौल न बिगड़े इस हेतु पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। शुरुआत में सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था ।

लेकिन कुछ समय बाद कथित अतिक्रमणकारी धान काट रहे ग्रामीणों को लाठी-डंडे से मारने लगे। इससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। मारपीट में सुरेश साहू, सुरेंद्र साहू व दो महिलाओं को काफी चोटें आई। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। गांव में तनाव पूर्ण स्थिति को संभालने हेतु मौके पर एसडीएम सागर सिंह, एडिशनल एसपी संतोष महतो सहित पुलिस व राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन हमारे आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यही कारण है कि ग्राम पंचायत के सभी लोग एक मत होकर फसल काटकर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि कुछ अतिक्रमणकारियों के पास पट्टे हैं और मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय व रेवेन्यू बोर्ड में लंबित होने से प्रशासनिक दखल नहीं दिया जा सकता। 

अतिक्रमणकारियों ने पटवारी की कार का शीशा तोड़ा :- कथित अतिक्रमणकारियों द्वारा लाठी-डंडे से हमला किए जाने से ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पटवारी ओम प्रकाश नेताम की कार का शीशा तोड़ दिया। पटवारी ने कार चालू कर पुलिस बल की ओर भागकर अपने आप को सुरक्षित किया।

कब्जा हटाने कई बार हुआ है आंदोलन :- गौचर भूमि से कब्जे को हटाने के लिए ग्राम पंचायत के ग्रामीण इस घटना के पूर्व कई बार आंदोलन, भूख हड़ताल सहित अधिकारी व नेताओं से निवेदन कर चुके हैं। समाधान नहीं होता देख ग्रामीणों ने खुद ही फसल काटकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का कदम उठाया है। वहीं इस संबंध में भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में बेजा कब्जाधारियों के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज हैं। पट्टा निरस्त करने हेतु मामला उच्च न्यायालय व रेवन्यू बोर्ड में लंबित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow