जमीन बटवारे को लेकर पटवारी ने किया लापरवाही तहसीलदार ने अर्थदंड से किया दंडित.....

Feb 7, 2024 - 11:30
Feb 7, 2024 - 12:21
 0  35

 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क..

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- भैयाथान तहसीलदार समीर शर्मा ने  न्यायालीन प्रकरण की सुनवाई के दौरान पक्षकार रामेश्वर पिता स्व. रनसाय ग्राम सोनपुर, 74 वर्ष के जमीन बंटवारे की सुनवाई के  दौरान पटवारी की लापरवाही सामने आने पर उसे सौ रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। यही  नहीं एक सप्ताह के अंदर फर्द बटवारा पेश करने के निर्देश भी दिए। तहसीलदार के इस निर्णय से राजस्व विभाग के अंग पटवारियों के कार्यप्रणाली में बदलाव आने की उम्मीद बढ़ी है बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को तहसीलदार समीर शर्मा को न्यायालयीन कार्रवाई में लगे थे। इस दौरान सामने आया कि हल्का पटवारी सोनपुर के द्वारा डेढ़ माह बाद भी फर्द बंटवारा न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे प्रकरण की सुनवाई में विलंब हो रहा है। पटवारी की लेटलतीफी को संज्ञान में लेते हुए सुनवाई के दौरान तहसीलदार ने तत्काल पटवारी को तलब किया और फर्द बंटवारा प्रस्तुत करने में हुई देरी का कारण पूछा। पटवारी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी गिरधर ठकुरिया को अर्थदंड से दंडित किया। उन्होंने पटवारी को आदेशित किया कि एक सप्ताह के भीतर फर्द बंटवारा प्रस्तुत करें। तहसीलदार के इस फैसले की पक्षकार सहित अन्य उपस्थित लोगों ने सराहना की है।

निर्वाचन आयोग से हो चुके हैं सम्मानित :- तहसीलदार समीर शर्मा की भैयाथान में पदस्थापना के बाद तहसील कार्यालय में कामकाज में काफी सुधार देखने को मिला है। हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर चुनाव प्रबंधन करने पर इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीत विधानसभा चुनाव उन्हें  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया था, जिसमे उन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दी थी। इनके कार्य को देखते हुए पूरे सरगुजा संभाग से तहसीलदार समीर शर्मा को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रशस्ति पत्र देकर हौसला आफजाई की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow