12 को नटवर स्कूल मैदान से निकलेगी ऐतिहासिक भव्य तिरंगा यात्रा

Aug 10, 2025 - 19:38
 0  3
12 को नटवर स्कूल मैदान से निकलेगी ऐतिहासिक भव्य तिरंगा यात्रा

 संस्कार पब्लिक स्कूल की अभिनव पहल 

रायगढ़ - - शिक्षा के क्षेत्र में जिले का टॉप अग्रणी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर और मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में विगत तीन वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यादगार तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। वहीं इस बार भी आगामी 12 अगस्त को सुबह दस बजे निकाली जाएगी।जिसे भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं। 

सभी सम्मानीय नागरिक हों शामिल - - सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने आज मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि विगत तीन वर्षों से संस्कार पब्लिक स्कूल की पहल से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।वहीं इस वर्ष भी रायगढ़ के सभी सम्मानीय नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि इसमें शामिल होकर इस आयोजन को भव्यता दें। वहीं उन्होंने कि इस कार्यक्रम का प्रमुख प्रयोजन हमारे शहर के हर समाज के लोगों को जोड़ना और उनमें देशभक्ति की भावना का अलख जगाना है। 

नटवर स्कूल से निकलेगी यात्रा - - उन्होंने बताया कि आगामी 12 अगस्त को सुबह दस बजे तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नटवर स्कूल से होगा। जो शहर के सतीगुड़ी चौक, हंडी चौक और पैलेस रोड होते हुए वापस वहीं समाप्त होगी। वहीं कार्यक्रम के अंत में मेडिकल सहायता, खिचड़ी वितरण और देशभक्ति के गीतों के साथ सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 150 मीटर लंबा तिरंगा ध्वज, स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में झंडे लेकर नृत्य, और भारत माता की झांकी होंगे। वहीं मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow