फर्जी जमीन की रजिस्ट्री मामले में कब होगा FIR....?

Sep 18, 2024 - 19:28
 0  369
फर्जी जमीन की रजिस्ट्री मामले में कब होगा FIR....?

 रायगढ़ के बहुचर्चित छोटे अतरमुडा की जमीन के रजिस्ट्री का मामला अब प्रतिदिन सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन अब तक इस मामले में कोई एफआईआर नही हो सकी है अगर इस मामले में छोटे अतरमुडा जमीन की रजिस्ट्री को खारिज किया जाता है तो इस मामले में संभवतः जमीन के फर्जी तरीके से लेनदेन के मामले में प्रशासन FIR करने का आदेश दे सकती है। 

छोटे अतरमुडा की जमीन में नुकसान किसका...

छोटे अतरमुडा के इस जमीन की जानकारी लगभग सभी को थी लेकिन कहते है जब जेब मे पैसा होता है तो आदमी ज्यादा कूदता है और पैसों के दम पर कोई भी अवैध काम को पूरा करने का सपना जरूर देखता है लेकिन शायद वह यह भूल जाते है कि गलत काम का नतीजा गलत ही होता है और अंत मे यही होता भी है लेकिन अब सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है कि छोटे अतरमुडा के इस जमीन की रजिस्ट्री में करोड़ो रूपये का लेनदेन हुआ और भी अन्य लेनदेन हुए तो यह पैसा किसका था और क्या इस जमीन को देखकर जिन लोगों ने पैसा लगाया है उन्हें वह पैसा वापस मिलेगा या नही...? या फिर जिन लोगों का इस जमीन में पैसा लगा है वे इस जमीन के मामले को दबाने का भरपूर प्रयास करेंगे...। 

भाजपा शासनकाल में हुई रजिस्ट्री....।

छोटे अतरमुडा की जिस जमीन को केलो विहार समिति अपना बता कर शिकायत की है इस जमीन की रजिस्ट्री संभवतः भाजपा के शासनकाल में हुआ है अब ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि भाजपा के मंत्री यह दावा करते है एक भी भ्रष्टाचार को बर्दास्त नही किया जएगा ऐसे में इस जमीन का मामला जब से सामने आया है तब से अब यह इंतजार किया जा रहा है कि इस मामले में भी रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री जी अपना बयान कब जारी करते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow