तिरंगे की शान, देशभक्ति का मान — पी.एम. श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में गूंजे आज़ादी के तराने

रायगढ़, 15 अगस्त —
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज पी.एम. श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल का आंगन देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो उठा। संस्थान के एसएमसी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य महोदया, पालकगण और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे पूरे परिसर में गूंज उठे।
ध्वजारोहण के उपरांत एनसीसी के कैडेट्स ने अनुशासन और शौर्य की मिसाल पेश करते हुए तिरंगे को सलामी दी। इसी क्रम में एनसीसी के कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा का संकल्प दिलाते हुए विशेष प्रण-प्रतिज्ञा कराई गई, जिसने उपस्थित सभी लोगों के मन में गौरव और जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल कर दिया।
कार्यक्रम में श्री मोतीलाल, सेवानिवृत्त अभियंता, ने ऑपरेशन सिंदूर और स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपने संबोधन में आज़ादी के महत्व और बलिदानियों के योगदान को भावपूर्ण शब्दों में याद किया। इसके साथ ही, उन्होंने देशभक्ति से ओत-प्रोत एक प्रभावशाली कविता का पाठ किया, जिसने सभा में उपस्थित सभी के हृदय को छू लिया।
देशभक्ति की उमंग से भरे विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। हिंदी माध्यम, अंग्रेज़ी माध्यम, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ओजपूर्ण कविताएं, भावनाओं से भरे गीत, लयबद्ध नृत्य और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नाट्य मंचन ने हर किसी के हृदय में गर्व और भावुकता का संचार किया। विशेष प्रस्तुति “शहीदों की कुर्बानी” पर आधारित नृत्य-नाटिका रही, जिसे देख सभागार तालियों की गड़गड़ाहट और भावुक जयकारों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आज़ादी के संघर्ष की कहानियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। वहीं, प्राचार्य महोदया ने छात्रों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा — “ज्ञान के साथ संस्कार ही राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं।”
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। कुसुम डनसेना को प्राचार्य महोदया की ओर से 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ₹5000 नगद राशि भेंट की गई। वहीं, कुमारी पायल (कक्षा 12वीं कॉमर्स) को 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ₹2000 नगद राशि, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। यह अवसर न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि एकता, त्याग और समर्पण का सशक्त संदेश भी जन-जन तक पहुंचा।
What's Your Reaction?






