“सेवांजली ने देश भक्ति नारों की गूंज के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस”

Aug 17, 2025 - 11:20
 0  10
“सेवांजली ने देश भक्ति नारों की गूंज के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस”

रायगढ़ - सेवा कार्य में अग्रणी संस्था लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजलि ने लीनेस कार्यालय प्रज्ञान भवन उत्तर चक्रधर नगर में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही जोश और उत्साह से मनाया । सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवांजली फाउंडर अध्यक्ष व डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव ऑफिसर लीनेस सुमिता पाण्डेय जी ने प्रांगण में पूरे आदर और सम्मान से राष्ट्रीय झंडा फहराया फिर सभी सेवांजली सदस्यों ने तिरंगे को सलामी दी साथ ही जन गण मन के सहगान ने पूरे वातावरण को गुंजायमान कर जोश व आनंद से भर दिया । भारत माता की जय और वंदे मातरम के संयुक्त स्वर ने, पूरा परिवेश गूंजायमान हो गया । तत् पश्चात सेवांजली सदस्यों ने भारत माता की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेवांजली सदस्यों ने देश भक्ति गीतों और स्वतंत्रता के इतिहास व राष्ट्रीयता के अपने अपने ओज पूर्ण विचार प्रस्तुत किए। डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ली सुमिता पांडेय व संरक्षक लीनेस सुषमा श्रीवास्तव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। 

आज के इस कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष लीनेस रजनी मिश्रा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में लीनेस कावेरी शुक्ला (सचिव), लीनेस राजश्री शुक्ला (कोषाध्यक्ष), लीनेस बबली कुलवेदी (चेयरपर्सन), लीनेस रुपांजली देशमुख (चेयरपर्सन), लीनेस तनु शर्मा (चेयरपर्सन), लीनेस प्रतिभा सिंह (उपाध्यक्ष), लीनेस प्रिया पांडेय, लीनेस चंचला सिंह, लीनेस सुधा मिश्रा, लीनेस सुनीता यादव, लीनेस पूनम तिवारी, लीनेस सरोजनी कुर्रे का विशेष सहयोग रहा। इस राष्ट्रीय उत्सव के अवसर पर सभी सेवांजली सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ बच्चों एवं राहगीरों को भी स्वल्पाहार का वितरण किया । सभी सखियों ने परस्पर मिल जुल कर उपाध्यक्ष ली प्रतिभा सिंह जी का जन्मदिन मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने उन्हें बधाइयां व शुभकामनाएं प्रदान की । आज ही सेवांजली सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ उनके स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों को देश प्रेम, आपसी एकता और सहयोग का संदेश दिया । सेवांजली सदस्य लीनेस प्रतिभा सिंह, लीनेस कावेरी शुक्ल और लीनेस प्रिया पांडेय ने विद्यालय में सभी को चॉकलेट भी वितरित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow