रायगढ़ के अष्टभुजी मन्दिर में दिनदहाड़े चोरी

रायगढ़। शहर में चोरों द्वारा पॉश कालोनियों के साथ ही मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। श्याम मंदिर के बाद अब कोतरा रोड स्थित अष्टभुजी मंदिर में भी जन्माष्टमी की भीड़ भाड़ होने के बावजूद दिनदहाड़े चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड के भारत माता चौक स्थित अष्टभुजी माता के मंदिर में दिन दहाड़े किसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
आज शहर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर काफी भीड़ भाड़ है। सडक़ पर इतनी आवाजाही होने के बावजूद अज्ञात चोर ने मंदिर में चोरी करने की हिमाकत की। हालांकि कितने की चोरी हुई है यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। मंदिर प्रबंधन ने चोरी होने की सूचना तो थाने में दी है, लेकिन मंदिर के क्या सामान की चोरी हुई है इस बात की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।
प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि मंदिर में रखी दान पेटी के अलावा अन्य सामनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। बहरहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करते हुए चोरों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
What's Your Reaction?






