युवक ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम…

Aug 22, 2025 - 10:32
 0  6
युवक ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम…

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के आमाघाट पंचायत के आश्रित ग्राम झिंगोल में रहने वाले रामकुमार राठिया (पिता – जयलाल राठिया) ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। आश्चर्य की बात यह है कि घटना से महज कुछ घंटे पहले तक दोपहर करीब 12 बजे वह गांव की गलियों में टहलते हुए दिखाई दिया था, लेकिन अचानक इस आत्मघाती कदम ने सभी को हिलाकर रख दिया।

जैसे ही सूचना फैली, गांव में मातम का माहौल छा गया। परिवारजन और ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं।

सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों ने युवक को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया।

यह घटना एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करती है – आखिर गांव-गांव में बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद के पीछे जिम्मेदार कौन है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow