हड़ताल पर NHM स्टाफ ने खून से पत्र लिखा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को

Aug 21, 2025 - 19:52
 0  182
हड़ताल पर NHM स्टाफ ने खून से पत्र लिखा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को

दुर्ग - आज दिनांक 21-8-2025 दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 16000 हजार कर्मचारीयों का हड़ताल का चौथा दिन जारी रहा जिसमें स्वास्थ्य विभाग विभाग के एन एच एम कर्मचारी द्वारा मुखौटा पहनकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संविदा कर्मियों के लिए कहीं गयी मांग को दिखाया गया, तथा स्वास्थ्य विभाग के एन एच एम कर्मचारी द्वारा 5 ml खून निकलवा कर एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करो सरकार लिखा गया उनका कहना था कि सरकार जब शिक्षा विभाग को रेगुलर कर सकते हैं तो एन एच एम को रेगुलर क्यो नही कर रहे हैं। तथा 27% जो अब तक नही मिला है उनको भी जल्द से जल्द पुरा करने सरकार को पत्र खून से लिखा गया उनका कहना है कि जुलाई 2023 से 27% मिलना था एन एच एम कर्मचारियों को पर वह भी अभी तक नहीं मिल पाया है एन एच एम महीला स्टाफ अपने छोटे बच्चों को देखकर हड़ताल स्टाफ पर पहुंची हुई थी ।

कल 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को संविदा प्रथा की विशाल शव यात्रा दुर्ग शहर में निकाली जाएगी।

ताकि संविदा प्रथा बंद किया जाए यानि अब संविदा भर्ती ना हो और जितने एन एच एम संविदा कर्मी काम कर रहे हैं उनको रेगुलर कर दिया जाए तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कर्मियों का प्रमोशन किया जाए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow