हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरे पर कपड़ा लपेटा फिर...पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर युवक की बेरहमी से हत्या

Aug 26, 2025 - 10:36
 0  453
हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरे पर कपड़ा लपेटा फिर...पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर युवक की बेरहमी से हत्या

रायपुर में बोरी में शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने FSL टीम के साथ जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पहचान रामा माड़े (23) निवासी मलकानगिरी (ओडिशा), हाल मुकाम मेटल पार्क, रावाभांठा के रूप में हुई।

रायपुर में बोरी में शव मिलने पर फैली सनसनी....

आपत्तिजनक हालत में देखने पर किया मर्डर.....

पुलिस में महिला सहित तीन आरोपियों को किया अरेस्ट....

रायपुर: थाना खमतराई क्षेत्र में मजदूर रामा माड़े की हत्या के आरोप में कृष्णा बंजारे, उसका भाई रामकृष्ण बंजारे और पत्नी सोनम बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेंक दिया। घटना का खुलासा चंद घंटों में हो गया।

आपत्तिजनक हालत में देखने पर किया मर्डर.....

पुलिस के मुताबिक रविवार की रात आरोपित कृष्णा बंजारे ने अपनी पत्नी सोनम को युवक रामा माड़े के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर उसने पास रखी लकड़ी से रामा के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से रामा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सोनम और कृष्णा ने अपने रिश्तेदार रामकृष्ण उर्फ राजाराम को बुलाया।

तीनों ने मिलकर शव के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, चेहरे में कपड़ा लपेटा और बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर रावाभांठा स्थित मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लाट में फेंक दिया। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना खमतराई और थाना उरला की संयुक्त टीम ने आरोपितों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली।

शव बोरी में मिला, पुलिस ने तुरंत दबोचा......

सुबह जब बोरी में शव मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने FSL टीम के साथ जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पहचान रामा माड़े (23) निवासी मलकानगिरी (ओडिशा), हाल मुकाम मेटल पार्क, रावाभांठा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि रामा मजदूरी करता था और सोनम से उसके अवैध संबंध थे। शक गहराते ही पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया, जिसने पूरी वारदात कबूल कर ली।

मृतक का मोबाइल फोन जब्त....

पुलिस ने आरोपितों से मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता (आलाजरब) और मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने कृष्णा बंजारे , रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम, सोनम बंजारे निवासी रावाभांठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow