शार्ट सर्किट से हार्डवेयर दुकान मे लगी भीषण आग समान जलकर खाक....

Apr 3, 2024 - 17:33
 0  22

आग बुझाते चपेट में आकर दुकान का एक कर्मचारी झुलसा गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर के पुराना बस स्टैंड चौपाटी के पास संचालित महालक्ष्मी हार्डवेयर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग दुकान के तीनों मंजिलों तक फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच दमकल वाहनों की टीम ने काफी मुश्किलों के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। आगजनी में दुकान का एक कर्मचारी झुलस गया है। इस घटना में करीब 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर में संचालित महालक्ष्मी हार्डवेयर दुकान में मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे अचानक आग लग गई। दुकान के पिछले हिस्से से अचानक आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने आगजनी की सूचना दुकान संचालक को दी। सूचना पर सूरजपुर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम के साथ विश्रामपुर एवं बैकुंठपुर एसईसीएल की फायर ब्रिगेड टीमें दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। 5 दमकल टीमों ने आग बुझाने के लिए सामने एवं पीछे दोनों हिस्सों के साथ छत के दीवार में छेद कर पानी डालना शुरू किया। बताया गया है कि दुकान के पिछले हिस्से में बेल्डिंग के लिए कनेक्शन जोड़कर बेल्डिंग किया जा रहा था। संभवतः ओव्हरलोड के कारण शार्ट सर्किट हुई और आग लग गया। दुकान में बड़ी मात्रा में पेट, तारपिन के तेल एवं थिनर के साथ प्लास्टिक के पाइप एवं सनमाइका जैसे ज्वलनशील सामान रखे हुए थे। देखते ही देखते आग भड़ककर बेकाबू हो गई। आगजनी की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पांच दमकल टीमें आग पर काबू पाने के लिए जूझती रही। दुकान के सामने एवं पीछे के साथ ही छत से पानी की बौछार कर आग को काबू किया गया। आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए। तब तक दुकान में रखे अधिकांश सामानों तक आग पहुंच गई थी। दुकान में रखा प्लास्टिक के पाईप, पेंट एवं सनमाइका के साथ प्लाईवुड एवं कई मंहगे सामान आग की चपेट में आकर जल गए।

 दुकान में आग बुझाने के दौरान एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उक्त कर्मचारी उडीसा से दुकान में काम करने के लिए आया था। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। महालक्ष्मी हार्डवेयर दुकान के संचालक रोशन गुप्ता ने  पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक तौर पर 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow