इस पटवारी की जिस हल्का में हुई पोस्टिंग उस हल्का का हो गया बेड़ा गर्त

रायगढ़ - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक मंच से यह कहा था कि पटवारी अब यमराज बन गए है अब यह बात सत्य होती नजर आ रही है। क्योंकि अब पटवारी की मर्जी से जमीनों की हेराफेरी भारी पैमाने पर हो रही है और उच्च अधिकारी खामोश है।
रायगढ़ तहसील अंतर्गत लंबे समय से एक पटवारी पदस्थ है और इस दौरान उसका स्थानांतरण कई हलकों में हुआ लेकिन जिस हल्के में उसकी पदस्थापना होती थी उस हल्का में एक प्रमुख धन्ना सेठ का कब्जा हो जाता था। चाहे वह कोटवारी भूमी को खरीदने का मामला हो या किसी की जमीन में हेरा फेरी का मामला हो इस पटवारी के हल्के में इसी धन्ना सेठ के गुर्गे सक्रिय रहते थे। और जब इस हल्के को पूरी तरह तबाह कर देते थे तब उस पटवारी की गिद्ध नजर किसी ऐसे हल्के पर होती थी जहां से अच्छी कमाई हो सके।
बहरहाल कुछ महीनों से उसका स्थानांतरण पुसौर तहसील अंतर्गत हुआ है लेकिन मलाई खाने वाले इस पटवारी को पुसौर रास नहीं आ रहा है इसलिए रायगढ़ आने के लिए जुगाड लगा रहा है।
What's Your Reaction?






