श्री श्याम वाटिका कालोनी में फर्जीवाड़ा

कालोनाइजर संदेह के दायरे में....
रायगढ़ - रायगढ़ में जमीनों की हेराफेरी भारी पैमाने पर हो रही है और इसके पीछे है चंद पैसों के लालची लोग जो अपनी जेब भरने के चक्कर में किसी भी जमीन की पर कब्जा करके अवैध निर्माण करवा देते है, कई कालोनियों में भी यही देखा जा रहा है कि कालोनी के अंदर पट्टे की जमीन कम होती है लेकिन कालोनी के आसपास की शासकीय भूमि पर भी कब्जा करके उसे महंगे रेट से बेच रहे है।
सूत्रों की माने तो बड़े अतरमुड़ा क्षेत्र में नवनिर्मित कालोनी श्री श्याम वाटिका के अंदर भी जमीन की हेराफेरी भारी पैमाने पर होनी की जानकारी मिल रही है, कालोनी के पीछे केलो नदी है और नदी मद की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लग रहा है नियमों की अगर माने तो नदी मद कभी भी परिवर्तित नहीं हो सकता लेकिन इस कालोनी के अंदर उसे कब्जा करके उस पर कालोनी मालिकों ने पक्का निर्माण कर दिया है।
क्लब हाउस पर संदेह.....?
बड़े अतरमुड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन श्री श्याम वाटिका कालोनी के अंदर क्लब हाउस का निर्माण करवाया जा रहा है सूत्र बताते है कि क्लब हाउस जिस जमीन पर निर्माणाधीन है वह जमीन नदी मद की है अब सवाल उठता है कि आखिर किस नेता या अधिकारी की सह पर इस कालोनाइजर ने नदी मद की जमीन पर क्लब हाउस का निर्माण करवाया है।
नामांतरण पर विराम क्यों....?
सूत्रों की माने तो इस श्री श्याम वाटिका कालोनी में जिन लोगों ने भी अपनी मेहनत की कमाई का पाई पाई जोड़कर अपना आशियाना बनाने के सपने संजोए थे उस पर अब विवाद खड़ा तोता नजर आ रहा है क्योंकि इस कालोनी में जिन लोगों ने भी जमीन ली है उनकी जमीन का नामांतरण आज तक नहीं हो सका है। सूत्र यह भी बताते है कि इस कालोनी के अंदर जिन लोगों ने भी जमीन ली है उनकी रजिस्ट्री तो कर दी गई है लेकिन बटांकन आज तक नहीं हो सका है जिसके कारण शायद नामांतरण की प्रक्रिया पर भी विराम लगा हुआ है।
नदी मद की इतनी जमीन पर कब्जा...?
सूत्रों की माने तो इस कालोनी में नदी मद की लगभग 2 से 3 एकड़ पर कालोनाइजर ने कब्जा करके इसका उपयोग अपने कालोनी के लिए कर लिया है जिसमें गार्डन, क्लब हाउस एवं बाउंड्री वाल शामिल है।
आसपास के लोगों का यह कहना है कि ऐसे कालोनाइजर पर जिला प्रशासन को संज्ञान ले कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कि ऐसे कालोनाइजर रायगढ़ की भोली भाली जनता की जमीन के इस मायाजाल में न फंसा सके क्योंकि हर कोई अपने मेहनत के पैसों से एक सुंदर एवं सुव्यवस्थित मकान बनाना चाहता है जिसमें उसे भविष्य कोई परेशानी न हो लेकिन कुछ कालोनाइजर के चक्कर में फंस कर वे हमेशा विवादों में फस जाते है।
What's Your Reaction?






