गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 14 ड्यूस बॉल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन

Dec 21, 2025 - 19:27
 0  12
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 14 ड्यूस बॉल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन

रायगढ़ - गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 14 ड्यूस बॉल लीग टूर्नामेंट में आज उद्घाटन समारोह में अभिषेक मिश्रा श्री विनोद सिंह राजपूत सीनियर मैनेजर भेल श्री महेंद्र यादव उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री चंद्रहाससिंह राजपूत श्री सलीम निहारिया जी पार्षद अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में थे श्री महेंद्र यादव ने बच्चों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी श्री विनोद राजपूत ने बच्चों को हार से सबक लेने और अंपायर के निर्णय का सम्मान करने की बात कही नहीं अभिषेक सर ने टूर्नामेंट के आयोजन की तारीफ की आज का मैच जिंदल स्कूल विरुद्ध कार्मल स्कूल के मध्य खेला जा रहा है जिंदल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कार्मल स्कूल को 65 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया कार्मल स्कूल की तरफ से सबसे ज्यादा रन पार्थ सिंह ने 13 रन की पारी खेली और आशीर्वाद मलिक ने तेरा रंग की परी फिल्म आयुष सिंह ने 11 रन बनाए जिंदल स्कूल की तरफ से आयुष ने तीन तीन विकेट लिया शशांक सोनवानी ने तीन विकेट लिया अथर्व ने दो विकेट लिया और सिद्धांत ने एक विकेट लिया इस तरह कार्मल स्कूल की पूरी टीम 13 ओवर 4 गेंद में 65 रन में ऑल आउट हो गई।

एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंदल की टीम 7 विकेट से यह मैच को केवल 13 ओवर में जीतेगी जिंदल की तरफ से सबसे ज्यादा रन आयुष सिंह ने 25 बनाए कार्मल स्कूल की तरफ से कुशाग्र और नितेश को एक-एक विकेट मिला आज के मैच के मैन ऑफ द मैच है आयुष सिंह जिन्होंने 26 रन बनाए और तीन विकेट लिए कल का मैच जिंदल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा आज के मैच के अंपायर श्री मलय आइच और श्री आदित्य शर्मा थे तथा स्कोर रविंद्र मिंज अर्क माल्या त्रिपाठी थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow