पटवारी अनिल पर कब होगी कार्यवाही...?

रायगढ़ - रायगढ़ तहसील अंतर्गत अनिल पटवारी बहुत लंबे समय से पदस्थ रहते अनेक अवैध कार्यों को अंजाम दिया है जिसमें कोटवारी भूमि का बिक्री नकल जारी करने जैसे गंभीर कार्य शामिल है अब खुलासा होने के बाद भी जिला प्रशासन इस पटवारी पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना सबसे बड़ा संदेह खड़ा करता है।
सूत्रों की माने तो पटवारी अनिल को पर्दे के पीछे रहकर रायगढ़ के कुछ भू माफिया भरपूर सहयोग कर रहे है और इन भू माफियाओं की मजबूरी भी है क्योंकि यही लोग पटवारी से गलत काम को करवाया है।
उच्च अधिकारियों के फसने की संभावना....
सूत्रों की माने तो जमीन में हेराफेरी का खेल बिना उच्च अधिकारियों की सहमति के कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है और जब पटवारी का खुलासा हुआ है और ऐसे में अगर बारीकी से जांच की गई तो इस मामले में राजस्व विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों के नाम सामने आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है इसलिए शायद पटवारी के ऊपर कार्यवाही करने से अधिकारी भी घबरा रहे है।
What's Your Reaction?






