शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली बंसल की लाश, कल से लापता थे बंसल

Sep 26, 2025 - 08:22
 0  1350
शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली बंसल की लाश, कल से लापता थे बंसल

दुर्ग के बड़े राइस मिलर का शव बरामद....

Durg News: जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव आज बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिला। शव के डिस्पोज होने से मचांदूर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ...

शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं...

आज सुबह से ही SDRF की टीम ने संभाल लिया था मोर्चा...

दुर्ग: जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव आज बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिला। शव के डिस्पोज होने से मचांदूर मेडिकल कालेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दुर्ग कादंबरी नगर निवासी और ग्राम समोदा स्थित बजरंग एग्रोटेक (राइस मिल) के संचालक अनिल बंसल के गुमशुदगी की रिपोर्ट कल देर रात परिजनों ने मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस और परिजन लगातार पतासाजी में जुटे हुए थे। आज पुलिस को उसके कार की जानकारी मिली। मृतक अनिल बंसल की कार नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के करीब लावारिश हालत में मिली।

आज सुबह से ही SDRF की टीम ने संभाल लिया था मोर्चा....

जांच करने पर पुलिस को मृतक की चप्पल दिखाई दी। जिसके बाद अंदेशा हुआ कि कहीं न कहीं कोई दुर्घटना हो चुकी है,आज सुबह से ही SDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया था। वहीं पुलिस को अलग अलग 3 स्थानों से लोगों के द्वारा बनाए वीडियो मिले जिसमें एक शव बहते हुए नजर आ रहा है। चूंकी नदी में पानी का बहाव काफी तेज था तो किसी ने नदी में उतरकर शव को किनारे लाने की जोखिम नहीं उठाया।

शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ.....

आखिरकार SDRF को बेमेतरा जिले के देवकर थाना अंतर्गत परोपड़ा गांव के शिवनाथ नदी में शव उफने हुए बरामद हुआ। SDRF ने शव को रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चुकी 24 घंटे से अधिक का समय शव को पानी में डूबने के कारण शव डिस्पोज होने लगा था। इसलिए शव को सरकारी मेडिकल कालेज कचंदूर भेजा गया है।

शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं....

पोस्टमार्टम के बाद ही बहुत सी स्थिति क्लियर हो पाएगी, क्योंकि शव के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था तो वहीं अगर ये आत्महत्या था तो उसके कारण का कोई पत्र मृतक के द्वारा छोड़ा जाता लेकिन शव के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। अब देखना होगा कि पुलिस में किस तरह के मामला खुलकर सामने आता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow