स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अंतर्गत ग्राम गेरवानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Sep 28, 2025 - 12:46
 0  16
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अंतर्गत ग्राम गेरवानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रायगढ़ :- देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस और 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मजयंती तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत ग्राम गेरवानी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुँचकर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार का लाभ उठाया। शिविर में विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं जागरूकता पर बल दिया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच, दवा वितरण एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को बताया गया कि परिवार की नींव महिला होती है और महिला स्वस्थ होगी तो परिवार और समाज दोनों मजबूत होंगे।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यानन्द राठिया व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला सह-प्रवक्ता अशोक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने जन्मदिवस पर देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि भजपा का हर सिपाही स्वास्थ शिविरों के माध्यम से माताओ बहनों की सेवा करे एवम स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की नींव रखे इसी कड़ी में यह स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है।

अशोक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ही अंतिम व्यक्ति तक सेवा कार्यो को पहुँचाने का कार्य करती है। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा तभी स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ता पूरे देश मे ऐसे सेवा कार्यो के कारण पार्टी की छबि और विस्वास बढ़ाने का कार्य कर रहे है। यही कारण है कि जनता निरन्तर भारतीय जनता पार्टी को सेवा का अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कमल पटेल, कार्यक्रम के प्रभारी गेरवानी सरपंच मुकेश अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष रामश्याम डनसेना ने भी अपने विचार रखे।

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजन की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार लगाए जाते रहेंगे ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उनके गाँव में ही मिल सके।

स्वास्थ शिविर के इस कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री खुशीराम अजय, पूर्व सरपंच चमेली सिदार, प्रकाश त्रिपाठी, ललित गुप्ता, जय डनसेना, आनंद सिंह राजपूत, दुखनाशन भोय, उपसरपंच बाटी, पंच मनमोहन गुप्ता, यश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण एवम विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow