नवरात्रि सुरक्षा पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पंडाल से 2000 स्टील कड़े और 4 चाकू जब्त....

जांजगीर-चांपा – नवरात्रि पर्व की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। नैला मां दुर्गा पंडाल और मेले से पुलिस ने अब तक 2000 से ज्यादा स्टील के कड़े और 4 छोटे चाकू जब्त किए हैं। ये सभी वस्तुएं संभावित रूप से हमलों में इस्तेमाल हो सकती थीं।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध युवकों की पहचान की गई और उनसे कड़े निकलवाकर जमा कराए गए। पुलिस का कहना है कि कई कड़े इतने भारी और खतरनाक थे कि उन्हें हथियार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता था।
नवरात्रि पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त कर रही है। मेले और पंडालों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की सक्रिय मौजूदगी बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय और उनकी टीम ने पूरे नैला पंडाल क्षेत्र में सघन निगरानी अभियान चलाया। पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई ने आमजनों को आश्वस्त किया है और त्योहार की शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि अपराधों पर नियंत्रण रखा जा सके।
What's Your Reaction?






