पैसों के विवाद में युवतियों ने युवकों पर फेंका मिर्च पाउडर, हुई हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर – त्योहारों के बीच बिलासपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुराना बस स्टैंड रोड पर दो युवतियों ने दो युवकों पर खुलेआम हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मामला पैसों की मांग से शुरू हुआ था। जब युवकों ने पैसे देने से इनकार किया और पुलिस को सूचना देने की बात कही, तो युवतियों ने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान एक युवती ने युवक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और दूसरे को थप्पड़ मारते हुए दोनों स्कूटी पर मौके से फरार हो गईं।
इस दुस्साहसिक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा इंतजाम के बावजूद इस तरह की घटना कैसे हो गई।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर युवतियों और युवकों की पहचान की जा रही है।
What's Your Reaction?






