रायगढ़ विधानसभा के एक उम्मीदवार के प्रचार वाहनों में कमी
रायगढ़- कोई भी चुनाव बिना धन बल और जन बल के लड़ना या लड़ने की सोच पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन होता है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ विधानसभा में देखने को मिल रहा है जहां एक प्रत्याशी ने अपने प्रचार को बड़े ही जोर शोर से शुरू किया था और माहौल भी बेहतर प्रतीत हो रहा था लेकिन चंद दिनों बाद ही प्रचार वाहन किसी कारण से बंद कर दिए गए है।
सूत्रों की माने तो शायद इस प्रत्याशी को यह प्रतीत हो गया है कि इस चुनाव में मेरा कोई रोल नही है इसलिए चुनाव में खर्च करने से बेहतर यही होगा कि अपने पैसों को चुपचाप अपने तिजोरी में सुरक्षित रहने दे। और चंदे के पैसों से चुनाव पर खर्च करे जिससे हारने के बाद भी गम ना रहे।
वही पार्टी के ही कुछ लोगो का यह भी कहना है कि जब इस प्रत्याशी को पैसों की इतनी ही चिंता थी तब टिकट की मांग क्यो की? और जब टिकट मिली तो पूरी ताकत से चुनाव लड़ना चाहिए।
अगले अंक में पढ़े कौन है यह चालाक उम्मीदवार
What's Your Reaction?