अब बेटियों को नहीं होगी स्कूल आने जाने में कोई समस्या.....

रायगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क शिशु सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9वी में अध्ययन करने वाले छात्राओं को 35 नग निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण किया गया ।
यह योजना 2004 में पूर्ववर्ती रमन सिंह जी मुख्यमंत्रीत्व काल के शासन के द्वारा शुरुआत किया गया था जिसके तहत प्रतिवर्ष कक्षा 9 में अध्यनरत पत्र छात्राओं को वितरण किया जाता है।
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव के शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री मुरारी लाल अग्रवाल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जामगांव के साला विकास समिति के अध्यक्ष श्री उग्रसेन विश्वकर्मा, श्री राम कुमार किसान सरपंच ग्राम पंचायत कोलाइबहाल, उप सरपंच श्री सुरेंद्र चौहान ग्राम पंचायत कोलाईबहाल एवं श्री विजय मिश्रा जी शाला विकास समिति के सदस्य , प्राचार्य श्री पी आर खूंटे ,संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री रोहित कुमार सिदार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव के समस्त व्याख्याता एवं शिक्षक गण की गरिमामई उपस्थित में वितरण किया गया...
छात्राएं साइकिल पाकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आईं उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि विद्यालय पहुंचने में अब उन्हें विलंब नहीं होगा साथ ही कम समय में वे विद्यालय पहुंच सकते हैं।
यह योजना कक्षा नवमी में के छात्रों को बेहद खुश करने वाली सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक है जिससे बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु एक महत्वपूर्ण योगदान है ।
What's Your Reaction?






