रायगढ़ जमीन विवादों की जड़ यही कुछ पटवारी...?

Oct 16, 2025 - 08:41
 0  12
रायगढ़ जमीन विवादों की जड़ यही कुछ पटवारी...?

कुछ पटवारियों के कारण रायगढ़ तहसील होता है शर्मशार...

रायगढ़ - रायगढ़ में इन दिनों जमीन के हेराफेरी के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है लेकिन हम यह जरूर बताना चाहते है जो भी फर्जीवाड़ा हुआ है वह सब रायगढ़ में लंबे समय से पदस्थ रहने वाले पटवारियों के कारण हुआ है क्योंकि जब कोई भी कर्मचारी एक ही स्थान पर ज्यादा दिन रहता है तो वह उस क्षेत्र में रहने वाले अधिकारियों अपने भरोसे में लेकर पहले कुछ फर्जी कामों को अंजाम देते है और जब अधिकारी कुछ ऐसे काम कर देते है तो फिर बाद में अनेक कामों को आंख बंद करके करना शुरू कर देते है। लेकिन अधिकारी अपना आंख बंद फ्री में नहीं करते इसके बदले जरूर कुछ स्वार्थ छिपा रहता है और यह स्वार्थ क्या होता है यह जग जाहिर है।

रायगढ़ तहसील में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों को पुसौर तहसील में स्थानांतरित किया गया है और इन पटवारियों को शहर में रहने की आदत लग गई है क्योंकि की रायगढ़ तहसील अंतर्गत ए पटवारी अपनी मर्जी से हल्का चुनते है और उस हल्का में पदस्थ होते ही जमीन की हेराफेरी शुरू कर देते है और इसके बदले उन्हें मुंहमांगी रकम भी मिलती है जब से यह पटवारी पुसौर में पदस्थ हुए है तब से कुछ भू माफिया अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे है और दिन प्रतिदिन इनके कारनामे उजागर हो रहे है इसलिए अब यही भू माफिया यह चाहते है कि इन पटवारियों की वापसी रायगढ़ हो जाए और जो भी बचीकूची जमीन है उसे भी निपटा दिया जाए।

सूत्रों की माने तो जब से पटवारी पुसौर पहुंचे है तब से भरपूर प्रयास कर रहे है कि उनकी पदस्थापना पुनः रायगढ़ तहसील में हो जाए और अब अंदर से सूत्र बताते है कि दीपावली से पहले ही इन पटवारियों का स्थानांतरण पुनः रायगढ़ होने वाला है अगर इनका स्थानांतरण रायगढ़ होता है तो यह सवाल उतना लाजमी है कि इन पटवारियों को रायगढ़ तहसील ही क्यों मिलता है क्या उन्हें घरघोड़ा, खरसिया, धर्मजयगढ़, लैलूंगा एवं तमनार जैसे जगह पर क्यों स्थानांतरण नहीं किया जा सकता या फिर अधिकारी भी अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए उन्हें रायगढ़ तहसील में लाना चाहते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow