सेंट्रल जेल में बंद कैदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, किसने पहुँचाया मोबाइल….!

राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद एक आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह बैरक के अंदर मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बैरक नंबर 15 का है। इसमें आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिख रहा है। आरोप है कि राजा बैझड़ ने खुद यह वीडियो बनवाया और इसे सोशल मीडिया पर डालकर जेल के भीतर अपने दबदबे का प्रदर्शन किया।
यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का बताया जा रहा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजा बैझड़ कसरत करता, साथी कैदियों के साथ सेल्फी लेते और आराम से बातचीत करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन महीने से जेल में बंद है, लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पहले अपने एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल की, फिर जेल के अंदर खुद का वीडियो बनाकर भेजा, जिसमें उसने यह जताने की कोशिश की कि रायपुर सेंट्रल जेल में उसी का रौब चलता है और उस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
अब सवाल ये है कि जब जेल में मोबाइल ले जाना सख्त मना है, तो कैसे कैदी के पास फोन पहुंचा? और कैसे जेल के भीतर से वीडियो वायरल हो गया? फिलहाल, इस पूरे मामले में जेल प्रशासन जांच में जुट गया है, लेकिन यह घटना जेल सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
What's Your Reaction?






