जोन लेवल सीबीएसई ताइक्वांडो चैंपियनशिप वेस्ट बंगाल में लोयेला के बच्चे दिखाएंगे दमखम
सीपत, ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के बच्चे वेस्ट बंगाल में अपना दमखम दिखायेंगे l प्रतियोगिता 7 से 11 सितंबर तक होगी, जिसमे बिलासपुर लोयोला स्कूल में कर रहे हैं प्रतिनिधित्व रोहन प्रकाश भावेश प्रकाश प्रचिती छतरी रिया भट्टाचार्य आरुष सिंह साहिल प्रकाश दा पब्लिक स्कूल वसंत विहार बिलासपुर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं , शिवांगी सिंह डिफेंस ताइक्वांडो मोपका बिलासपुर के 7 बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं l पार्टिसिपेशन इस अवसर में डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के सूर्य प्रकाश चंद्राकर संचालक कोच ने सभी प्रतिभागीयो को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं l
What's Your Reaction?