जहर सेवन कर कॉलेज छात्रा ने दी जान

Oct 20, 2025 - 10:54
 0  240
जहर सेवन कर कॉलेज छात्रा ने दी जान

रायगढ। प्रेम-प्रसंग में एक कॉलेज छात्रा ने जहर सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की एक कालेज छात्रा को गांव के ही शादी-शुदा युवक ने प्रेम-प्रसंग में फंसा कर विगत 10 अक्टूबर को उसे लेकर झारखंड चल गया, इस दौरान युवती के माता-पिता लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला, ऐसे में उक्त युवक के साथ दो-चार दिन रहने के बाद युवती को पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा है, जिससे उसने किसी तरह वहां से भागकर 17 अक्टूबर को अपने घर पहुंची और आपीबीती अपने परिजनों को बताई। वहीं 18 अक्टूबर को सुबह युवती ने खुदकुशी की नियत से जहर का सेवन कर ली, इससे तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे, इस दौरान शनिवार को रात करीब 8.40 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow