जुआ पकड़ने गई पुलिस को देखकर भागे युवक की कुएं में गिरकर मौत, भड़के ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़, 6 पुलिसकर्मी घायल

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम को देखकर भाग रहे एक युवक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना में एडिशनल एसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं एक महिला भी घायल है। सभी का इलाज विश्रामपुर अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों ने एनएच-43 को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा पांच पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग की। मंत्री प्रतिनिधि ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन इलाके में तनाव अब भी बना हुआ है।
पुलिस पर पहले भी अवैध वसूली और जुआ प्रकरणों में आरोप लगते रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
What's Your Reaction?






