पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने किया ग्राम औरदा में भाजपा चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन

कार्यकर्ताओ से आह्वान भारी मतों से जिताए
रायगढ़ :- पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने जुनागढ़ विधायक संजय करोड़िया की मौजूदगी में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम औरदा में चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर भाजपा के कमल निशान को भारी मतों से जिताने की अपील भी की । विजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र के संकल्प की आम जनता को विस्तार से जानकारी दे। विजय अग्रवाल ने कहा भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के किसानों युवाओ महिलाओ आदिवासियों बेरोजगारों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। भाजपा अपने संकल्प से आम जनता को आत्म निर्भर बनाने में विश्वास रखती है शिक्षा चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार भाजपा की पहली प्राथमिकता है। आगामी 17 नवंबर को ओपी के पक्ष में कमल निशान में बटन दबाने के लिए एक जुट होकर काम करने का आह्वान करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा कार्यकर्ता आम जनता को बताए कि भाजपा की सरकार उनके जीवन में बदलाव ला सकती है।
आज का दौरा कार्यक्रम
आज भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी कोडताराई मंडल के ग्राम झलमला , भाटनपली , नेतनागार , रेंगालपाली , बड़माल , में जनसंपर्क में रहेंगे
What's Your Reaction?






