छत्तीसगढ़ में भाजपा रच सकती है इतिहास - दीपक

May 1, 2024 - 17:48
 0  117
छत्तीसगढ़ में भाजपा रच सकती है इतिहास - दीपक

सारंगढ़। राजनीतिक विश्लेषक दीपक अग्रवाल ने कहा कि - एक नजर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर डालें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट जीत पायीं थी , बाकी 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की । 2019 के चुनाव में 11 लोकसभा सीट में से 9 सीट पर भाजपा चुनाव जीती तो वहीं दो सीट पर कांग्रेस ने परचम लहराया था । ध्यान देने की बात यह है कि - सन् 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी परंतु इस बार स्थिति पूरी तरह बदली हुई है । प्रदेश में भाजपा की सरकार है और 2024 के इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 सीट जीतने में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है , जहां तक कांग्रेस का सवाल है कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है । कांग्रेस को लगता है की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी । प्रदेश के अधिकांश सीटों में अपनी जीत दर्ज करने पूरी जोर लगा रही है ।

इस लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना उज्ज्वला योजना , पीएम आवास योजना जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है । वहीं प्रदेश सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है ।जिसका फायदा इस लोक सभा चुनाव में भाजपा की तरफ जाता दिखाई दे रहा है । इस चुनाव में मोदी की व उसकी गारंटी का मुद्दा भी लोगों पर अच्छा खासा असर डाल रहा है । इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा छग प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किए और भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने अपिल की, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खड़गे ने भी जनसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगा । बहरहाल इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 सीटों पर भाजपा अपना भगवा लहरा सकती जीत है। देखना है चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा जिसमें प्रदेश की जनता अपना आशीर्वाद किस पार्टी को दे रही है यह तो समय के गर्भ में समाया हुआ है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow