फार्महाउस में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार, ₹69,300 नगद, 3 कार और 10 मोबाइल जब्त

बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हजारों रुपए नकद, कारें और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
दरअसल, थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लमेर स्थित संतोष कश्यप के फार्म हाउस में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
मौके से ₹69,300 नकद, 3 कारें और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से गिरीश कश्यप, उधो कश्यप, मनोज कश्यप, मिश्रीलाल कश्यप, कमलेश कश्यप, चन्द्रकांत शर्मा, संतोष कश्यप, राम पटेल और विजय सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना कोटा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ और सट्टा पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






