राष्ट्रीय पार्टियों के पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नही है - शंकर लाल अग्रवाल

Nov 11, 2023 - 20:46
 0  80
राष्ट्रीय पार्टियों के पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नही है - शंकर लाल अग्रवाल

रायगढ़ 

शनिवार को रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल गड़उमरिया , बोदाटिकरा गुड़गहन, दर्रामुडा केसला, डोंगरमुड़ा मिडमाडा लहंगापाली झालमला, भाटनपाली, नेतनागर बदमाल ,रेंगालपली,ठेंगापाली, छपोरा, बूढाझरिया, कन्धागढ़, झिलिंगतार के पदयात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों के नेता विधायक बनने के फिराक में लोभ लुभावन झूठे वादे कर रहे हैं मगर उनके पास रायगढ़ के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है जिससे रायगढ़ के जनता को सीधे लाभ पहुंचे। बड़ी पार्टी के नेता मुद्दा विहीन लोभ लुभाने बाते करके केवल मतदाताओं का वोट लेना चाहते है। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा रायगढ़ क्षेत्र के लिए विकास के लिए कोई योजना नहीं है। शंकर ने कहा की हम रायगढ़ क्षेत्र के लिए स्थानीय आवश्यक विकास के मुद्दे को एक वचन पत्र के रूप में घोषणा करने जा रहे है। जिसमे शहर से लेकर गांव तक की मूलभूत कार्य को हमे करना है घोषणा पत्र में लिखिए एक-एक बातों को वचन के साथ पूरा किया जाएगा। आप सभी को मालूम है की राष्ट्रीय पार्टियां बजट का रोना रो कर ग्रामीण क्षेत्रो के विकास को ठप्प कर देते है। इन बातो से भाजपा कांग्रेस की तुलना कर लिजिए राष्ट्रीय पार्टी की बातो में अंधकार ही नजर आएगा।

         जबकि 15 वर्षो से भाजपा प्रदेश में काबिज रही और कांग्रेस 5 वर्ष से सत्ता में अपना पैठ जमाए रहा। लेकिन आज पर्यन्त तक औद्योगिक के क्षेत्र व कला संस्कृति का धरोहर होने के बावजूद इन दोनो पार्टियों ने आम जनता के लिए और पर्यावरण के लिए कुछ ही किए। शंकर ने कहा की गांव गांव में हमने धार्मिक पौराणिक संस्कृति विधाओं को आगे बढ़ा रहे है जहा क्षेत्र की जनता हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow