पार्षद उम्मीदवारों को नही रह गया अब महापौर के नाम पर भरोसा.. फ्लेक्स से गायब कर दिया चेहरा...

Feb 6, 2025 - 12:11
 0  411
पार्षद उम्मीदवारों को नही रह गया अब महापौर के नाम पर भरोसा.. फ्लेक्स से गायब कर दिया चेहरा...

महापौर के नाम के पतवार का नही ले रहे सहारा, पार्षद खुद के बूते चुनाव जीतने की जुगत में......

गोद मे बैठकर जो कभी गिना करते थे काली कमाई के रोकड़े...

वो प्रचार में मुनासिब नही मानते फ्लैक्स में महापौर का मुखड़ा भी....

रायगढ़ में चुनावी सरगर्मियां जोरो से हैं भाजपा और कांग्रेस से महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है लेकिन कांग्रेस के पार्षद अपने पोस्ट पर अपने पार्टी के अधिकृत महापौर प्रत्याशी के फोटो का उपयोग ना ही नाम का उपयोग कर रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं की पार्षदों को या डर सता रहा है कि जिस तरह 5 साल महापौर की कुर्सी पर रहते हुए कोई कार्य दिखाई नहीं दे रहा है इसका नकारात्मक प्रभाव कहीं उनके वार्ड में ना पड़ जाए । शायद इसी कारण पार्षदों ने अपने होर्डिंग एवं पोस्ट पर महापौर की फोटो को लगाना उचित नहीं समझा है बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन यह बात चौंकाने वाला की पार्षद अपने वार्ड में लगने वाले पोस्ट पर महापौर का नाम या फोटो अंकित ना करना कहीं ना कहीं एक सवालिया निशान खड़ा करता है की क्या इन पार्षदों की नजर में महापौर की छवि अच्छी नहीं है या फिर बिना महापौर के ही वे चुनाव जीतने का दाम रखते हैं।

ऐसे में अब यह भी देखने को मिल रहा है कि महापौर प्रत्याशी अपने आप को पार्षदों से अलग ही रख रही है सूत्रों की माने तो महापौर एवं कुछ पार्षदों के बीच मन मुटाव है इस कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow