चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, जूटमिल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रायगढ़, 02 जनवरी 2026 । जूटमिल पुलिस ने चरित्र संदेह के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कल रात्रि पुलिस को सांगीतराई नहरपार क्षेत्र में एक महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका निशा चौहान (30 वर्ष) की हत्या उसके पति सेतुलाल चौहान (34 वर्ष) द्वारा किए जाने की सूचना पर जूटमिल पुलिस एवं एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपी सेतुलाल चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने लोहे के धारदार कत्ता से पत्नी की हत्या कर शव को सांगीतराई नहरपार नीचे झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने मौके पर शव पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 01 जनवरी 2026 को आरोपी अपनी पत्नी को स्कूटी में बैठाकर सांगीतराई नहरपार ले गया था, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी के चरित्र पर संदेह को लेकर आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी स्कूटी से पत्नी के एक परिचित युवक के घर पहुंचा, जिस पर उसे पत्नी से मित्रता होने का संदेह था, और वहां भी उसने धारदार कत्ता से युवक पर जानलेवा हमला किया। युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गया।
मामले में थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 01/2026 धारा 103 + 109(1) भारतीय न्याय संहिता तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार कत्ता और स्कुटी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
What's Your Reaction?

