मनरेगा क़े नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध नौटंकी :- विकास केडिया

Dec 22, 2025 - 14:59
 0  5
मनरेगा क़े नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध नौटंकी :- विकास केडिया

भाजपा महामंत्री नें कहा सत्ता के दौरान भूपेंश सरकार नें बदले थे आधा दर्जन योजनाओं क़े नाम

आजादी क़े बाद कांग्रेस क़ो ख़त्म कर दो महात्मा गाँधी क़े सपने क़ो पूरा कर रहें प्रधान मंत्री मोदी

रायगढ़ :- मनरेगा क़े नाम बदले जाने पर कांग्रेस द्वारा दिए गए एक दिवसीय धरने क़ो नौटंकी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विकास केडिया नें कांग्रेस पर पलटवार करतें हुए पूछा कि नाम बदलने से कॉंग्रेस क़ो इतनी तकलीफ परेशानी है तो भूपेश सरकार नें सत्ता रहते दीनदयाल उपाध्याय स्वालंबन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वालंबन योजना, दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन योजना का नाम बदलकर डॉ. बी आर अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना, दीनदयालय उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना का नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना, दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी आजीविका केंद्र व दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना का नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शनी शुद्ध पेयजल योजना क्यों रख दिया था यह भी आम जनता क़ो बताना चाहिए | कॉंग्रेस के इस दोहरे चरित्र पर आपत्ति जताते हुए ऊर्जावान महामंत्री विकास केडिया नें कहा देश में 415 योजनाएं नेहरू गांधी परिवार के नाम पर चल रही है जिनमे सड़क इमारत खेल अवॉर्ड, संस्थान, फेस्टिवल चिकित्सा संस्थान, अस्पताल स्कॉलरशिप नेशनल पार्क एयरपोर्ट और बंदरगाह के चौक चौराहे शामिल हैँ l भाजपा नेता विकास नें स्मरण दिलाते हुए कहा कि आजादी क़े बाद महात्मा गाँधी नें कहा था कि आजादी का उद्देश्य पूरा हो गया अब कांग्रेस क़ो ख़त्म कर देना चाहिए लेकिन नेहरू इंदिरा नें इस पर अमल करने कि बजाय कांग्रेस क़ो सत्ता में बने रहने का जरिया बना लिया l लेकिन यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी ज़ी महात्मा गाँधी के सपने क़ो पूरा कर रहें हैं l प्रियंका वाड्रा सांसद में बयान देती है कि इतिहास की याद दिलाने पर कहती हैं कि वर्तमान पर चर्चा होनी चाहिए l जबकि कॉंग्रेस महात्मा गाँधी क़े आदर्शो क़ो आत्मसात कर अनुकरण करने की बजाय सत्ता हासिल करने हेतु उनके नाम का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं l नरेन्द्र मोदी ज़ी क़े नेतृत्व में देश की जनता नें भाजपा पर भरोसा जताया हैं वे किसी की कृपा से प्रधान मंत्री नहीं बने हैं l देश की जनता का कॉंग्रेस की नीति रीती से मोह भंग हो चूका हैं यही वजह है कि देश क़े सर्वाधिक राज्यों की जनता नें भाजपा पर भरोसा जताया हैं l विष्णु देव सांय सरकार क़े कुशल नेतृत्व एवं विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के वित्तीय प्रबंधन क़ो देख कांग्रेस बौखला गई हैं और स्तरहीन राजनीति पर उतर आई हैं l भाजपा कांग्रेस की राजनीति का अंतर आम जनता क़ो बताते हुए विकास केडिया नें कहा कांग्रेस के लिए सत्ता हासिल हिटलरशाही मानसिकता से शासन का जरिया हैं जबकि भाजपा के लिए सत्ता अंतिम छोर में ख़डी बेसहारा लोगो तक सरकार कि योजनाए पहुंचाने का जरिया हैं l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow