झगड़ा-विवाद और नशे के लिए प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

Jan 7, 2026 - 21:14
 0  199
झगड़ा-विवाद और नशे के लिए प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

जूटमिल पुलिस की सख्त कार्रवाई, पांच अनावेदक प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार

      रायगढ़, 07 जनवरी । झगड़ा-विवाद की शिकायत और युवकों को नशे के लिए प्रतिबंधित टेबलेट व इंजेक्शन चोरी-छिपे ऊंचे दामों में बेचने की सूचना पर जूटमिल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अजित पेट्रोल पंप के पास नितेश ठाकुर, ध्रुव भट्ट, राज सिदार तथा सोनकरपारा जूटमिल में विवेक दास महंत से नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के संबंध में पूछताछ की जा रही थी, इसी दौरान सभी उत्तेजित होकर मोहल्लेवालों को शिकायत करने का आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चारों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया।

इसी क्रम में दिनांक 31 दिसंबर 2025 को आदर्श नगर चमड़ा गोदाम स्कूल के पास नजूल भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की शिकायत सामने आई थी, जिसमें अमिता सारथी और उसके पति अनावेदक प्रफुल्ल महंत द्वारा अपने रिश्तेदार के साथ गाली-गलौच और मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी। जिसकी जांच के दौरान दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया, जहां थाना परिसर में भी एक-दूसरे पर गाली-गलौच करने लगे और समझाइश के बावजूद शांत नहीं हुए। इस पर पुलिस ने अनावेदक प्रफुल्ल महंत पिता स्वर्गीय शारदा महंत उम्र 27 वर्ष निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम बाबूकॉलोनी, थाना जूटमिल को भी धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।

      पुलिस ने सभी पांचों अनावेदकों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 126 एवं 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में एएसआई भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, वीरेन्द्र भगत, खिरेन्द्र जलतारे, रेखा नागरे सहित हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow