क्षेत्र के लोगो को मिले धोके से राठिया परिवार से खुश नही जनता
तमनार - लैलूंगा विधानसभा में पूर्व में भाजपा के निष्क्रिय विधायक बनने से क्षेत्र का विकास रुक गया है इस क्षेत्र की जनता को अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए दर दर भटकना पड़ रहा था इस उद्देश्य से राठिया को लोगो ने एक सिरे से नकारते हुए विधायक की कुर्सी से उतार फेका था लेकिन इस बार फिर भाजपा उन्ही को उम्मीदवार बनाई है ऐसे में लोगो का कहना है कि पैसों के कारण ही उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी यही मांग की थी कि इस बार किसी नए चेहरे को मौका मिले जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह हो लेकिन ऐसे नही होने से कार्यकर्ताओं का मन उदास है और बिना मन के कार्य करने को मजबूर है क्योंकि पार्टी के निर्माण के खिलाफ नहीं जा सकते।
क्योकि भाजपा के शासन काल मे इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है जब कि राठिया छत्तीसगढ़ के सरकार में मंत्री थे, सड़को की हालत पर ध्यान दिया जाए तो हालत यह है कि सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क इसका पता कर पाना नामुमकिन से प्रतीत हो रहा।
सूत्रों की माने तो क्षेत्र का विकास हो या न हो राठिया के परिवार का विकास जरूर हुआ है।
What's Your Reaction?