अँगना म शिक्षा 4.0 का प्रशिक्षण संकुल प्रेमनगर 1, 2, 3 में सम्पन्न....

Jan 14, 2024 - 21:35
 0  5

प्रशिक्षण में एक्टिव मदर कम्युनिटी के शिक्षा पर हुवा गहन विश्लेषण.....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर/ प्रेमनगर :- अँगना म शिक्षा एक ऐसा कार्यक्रम है जो महिला शिक्षिका के पहल पर एक नवाचार है। यह प्रशिक्षण राज्य के सभी संकुलों में आयोजित कर हर विद्यालय में महिला शिक्षक तैयार किये जा रहे हैं। इसी के तहत प्रेमनगर विकास खंड के संकुल केंद्र प्रेमनगर 1, 2, 3 में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार व संकुल समन्वयक पुष्पराज पाण्डेय के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर बीआरजी सुजाता जायसवाल, आभा सिंह, व संकुल मास्टर ट्रेनर सुधा त्रिपाठी, ऐश्वर्या सिंह, नम्रता सिंह, शिवानी पटेल, रागिनी व कविता के सहयोग से अँगना म शिक्षा 4.0 का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। बता दें कि अँगना म शिक्षा 4.0 कार्यक्रम की शुरुवात बालोद जिले से प्रारंभ किया गया। इसका उद्देश्य है कि माताओं की मदद से घरेलू सामानों के द्वारा पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषा, गणित और अभिव्यक्ति कौशल विकास के लिए है। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के योजनानुसार व उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में संचालित करने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें घर में माता अपने घरेलू कार्य को करते हुए अपने बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाएगी।

अँगना म शिक्षा कार्यक्रम से बच्चों को मिलेगी बुनियादी शिक्षा :- प्रेमनगर खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने अँगना म शिक्षा 4.0 पर कहा कि इस कार्यक्रम से निश्चित ही आंगनबाड़ी व प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों पर सकारात्मक विकास देखने को मिलेगी व उनको नई शिक्षा नीति 2020 का लाभ मिलेगा। आगे कहा अँगना म शिक्षा के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे विकास खंड के ऊर्जावान शिक्षक व शिक्षिकाओं से पूर्ण अपेक्षा है और उम्मीद है कि समग्र शिक्षा के उद्देश्यों पर खरा उतरेंगे। प्रेमनगर खंड के सभी संकुल केंद्र 1, 2, 3 के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के एक एक शिक्षक व शिक्षिका ने अँगना म शिक्षा 4.0 के प्रशिक्षण में शामिल होकर पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों में घर में कैसे शैक्षिक वातावरण तैयार करें इसकी महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू हुए। इस प्रशिक्षण के बारे में बताते हुए व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा अँगना म शिक्षा कार्यक्रम आंगनबाड़ी व प्राथमिक के पहली व दूसरी के बच्चों के लिए संजीवनी का काम करेगा, उनके अंदर इसी अवस्था में बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार कर सकते हैं जिसके लिए अँगना म शिक्षा कार्यक्रम कारगर होगा। इस कार्यक्रम में प्रेमनगर के संकुल केंद्र 1, 2, 3 के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालय के एक शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे। अंत में इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक पुष्पराज पाण्डेय ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow