एसडीएम के निर्देश पर सरपंच ने 20 फीट गड्ढे को कराया समतल....

Jun 22, 2024 - 13:39
 0  30

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- विकासखंड भैयाथान के खाड़ापारा कार्यालय परिसर में बीते तीन माह से पानी टंकी हेतु खोदे गए बीस फीट गड्ढे को एसडीएम सागर सिंह के निर्देश पर सरपंच ललिता सिंह ने एक्सीवेटर से पटवाकर खतरे की संभावना को टाल दिया है जिससे अभिभावक सहित ग्रामीण राहत की सांस ली है लेकिन पीएचई विभाग व ठेकेदार एक दिन भी उस गड्ढे को देखने नही आए। आपको बता दें कि विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ापारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा बड़ा पानी टंकी बनाने हेतु स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत व पटवारी कार्यालय परिसर में लगभग तीन माह पूर्व 20 फीट गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था जिसमें स्कूली बच्चों के गिरने का खतरा बना हुआ था। इसी विषय को लेकर खबर प्रकाशन के बाद भी विभाग कुंभकरण की नींद से नही जागी लेकिन भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने खतरनाक गड्ढे को पाटने हेतु ग्राम पंचायत को निर्देशित किया जिसके बाद सरपंच ललिता सिंह ने शुक्रवार को एक्सीवेटर से उक्त गड्ढे को पटवा दिया जिसके बाद रोजाना आंगनबाड़ी,स्कूल आने जाने वाले बच्चो के पालक राहत की सांस ली और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।

पीएचई विभाग व ठेकेदार बेखबर :- गड्ढे खोदे तीन माह और खबर प्रकाशन के पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी गड्ढे को दुरुस्त करवाने में ठेकेदार व विभाग ने फिलहाल कोई रुचि नहीं दिखाई। प्रशासन के निर्देश के बाद ठेकेदार ने बड़ी मुश्किल गड्ढे के चारों तरफ से घेरकर इतिश्री कर ली।जबकि एक दो दिन में कार्य शुरू करने का दावा विभाग द्वारा किया जाता रहा फिलहाल गड्ढे को पाटकर दुर्घटना की संभावना को टाल दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow