जूटमिल शराब तस्करी के पीछे कौन? क्या पुलिस कर पाएगी खुलासा?

Jul 8, 2023 - 10:38
 0  161
जूटमिल शराब तस्करी के पीछे कौन? क्या पुलिस कर पाएगी खुलासा?

अवैध शराब तस्करी के पीछे कौन?

किस दुकानदार से खरीद कर पूरन कर रहा था तस्करी?

पुलिस किन पहलुओं पर करेगी जांच?

जूटमिल पुलिस ने कुछ दिनों पहले जिस पुरन नामक युवक से भारी मात्रा में अवैध शराब को जप्त कर युवक को जेल तो भेज दिया गया लेकिन अब सवाल यह उठता है कि पुरान शराब कहा से लाया और किसके लिए लेकर जा रहा था लेकिन शायद पुलिस इन पहलुओं की जांच नही कर रही है। इस मामले की जानकारी के लिए नवपदस्थ थाना प्रभारी को शासकीय मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन सवाल सुनने से पहले ही थाना प्रभारी महोदय कॉल काट दीए इसलिए उनका पक्ष सामने नहीं आ रहा है। लेकिन सवाल तो अब भी खड़ा है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में चंद कदमों की दूरी पर स्थित जूट मिल थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जा रहा है इस क्षेत्र में शराब माफियाओं का इतना बड़ा गिरोह संचालित होता है कि महीने में 10 से 30 लाख रुपए तक का अवैध कारोबार करते हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस को इन बातों की भनक तक नही है या कहीं ऐसा तो नहीं कि अवैध व्यापार पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा है और वही विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जूटमिल क्षेत्र में शराब माफियाओं के तीन ग्रुप सक्रिय है एक माफियाओं तो इतना निडर होकर काम करता है कि उसका अवैध शराब लाखा, गरवानी व पूंजीपथरा के अवैध शराब कारोबारीयो तक अवैध शराब उपलब्ध कराते है। 

थाना बनते ही अपराधियों के हौसले बुलंद.....

सूत्रों की माने तो जूटमिल चौकी जब से थाना बना है तब से अपराधी और बेखौफ होकर अपना अवैध व्यापार ( शराब, सट्टा पट्टी ) कर रहे है। जब जूटमिल चौकी था तब तक किसी भी अपराधी की सूचना थाना सिटी कोतवाली को देनी पड़ती थी और फिर उसे मैनेज करने में थोड़ा मुश्किल होता था लेकिन जब से थाना बना है तब से तो मानो पूरा समझौता थाने में ही हो जाता है तभी तो जूटमिल में स्थित गिरोह लाखो का अवैध कारोबार बेधड़क होकर कर रहे है।रायगढ़ के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक व नवपदस्थ थाना प्रभारी के लिए अवैध कारोबारी पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow