असली धान का कटोरा सरायपाली : अनिता

Jan 16, 2024 - 19:16
 0  39
असली धान का कटोरा सरायपाली : अनिता

महासमुंद जिला के अंतर्गत सरायपाली विकासखंड के कृषि उपज मंडी में संभाग स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र से करीब 350 किसान सम्मिलित हुए साथ ही कई किसान संगठनों के किसान नेता भी उपस्थित थे। 

               आयोजन के मुख्य अतिथि अमित महंती सहायक संचालक कृषि , अध्यक्षता प्रोजेष्ट प्रधान अध्यक्ष श्रमवीर सेवा संस्थान, विशिष्ट अतिथि सुशील साहू मंडी सचिव .डी. के. सेठ वरिष्ठ कृषि विस्तारक अधिकारी, के .नाग. वरिष्ठ कृषि विस्तारक अधिकारी , जागेश्वर जुगनू अध्यक्ष किसान मजदूर महासंघ , सुशील भाई अध्यक्ष किसान जागरण मंच, मुकेश अग्रवाल , सरिता साहू, विवेक सामल, सुनील प्रधान एवं श्रमवीर सेवा संस्थान की सचिव अनीता चौधरी मंचासीन रहे।

             किसान सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य संभाग के उन किसानों को सम्मानित करना था जो कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं संस्थान के ज्यूरी टीम द्वारा ऐसे किसानों का चयन किया गया था जो अन्य किसान भाइयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं । 40 किसान का चयन सम्मान हेतु किया गया था जिसमें से 10 किसान वीर सम्मान तथा 30 आदर्श कृषक सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप नारियल गमछा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेट स्वरूप दिया गया।

      चयनित किसानों में मनमोहन नायक , हेतराम पटेल , उग्रसेन, ठंडाराम , रूपानंद , श्री राम नायक, बसंत चौधरी, गुलाब पटेल ,अमर सिंह बरिहा ,चमार सिंह , उदय सिंह कुमार, नित्यानंद चौधरी ,मनोहर, श्याम सुंदर चौधरी, प्रमोद मालाकार ,गुलाब पटेल, बालमुकुंद, जयराम पटेल , मनोहर , प्रकाश साहू ,गणेश राम नायक, युवराज भोई, बिहारी पटेल रमेश पटेल एवं अन्य किसानों भाइयों को सम्मानित किया गया। 

      उद्बोधन में मुख्य अतिथि अमित मोहंती ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा विशिष्ट तिथि श्री सुशील साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान के पैदावार सरायपाली में होता है अतः छत्तीसगढ़ का मुख्य खदान का कटोरा सरायपाली है श्रम भी सेवा संस्थान के सचिव अनीता चौधरी ने किसानों को अन्नदाता एवं महान कहते हुए उनके प्रयास को एवं मेहनत की चढ़ता की उन्होंने कहा कि किसान बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं जो सबको दिखाई नहीं के अध्यक्ष प्रोजेक्ट प्रधान ने किया संभाग स्तरीय इस आयोजन में संचालन का कार्य सुश्री सुपरहिट सी एवं दसरथी यदू ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर की दीदी भैया द्वारा संपूर्ण योगदान दिया गया । हेमंत चौधरी, फेमिदा तब्बसूम, अविनाश, दुष्यंत साहू , महेश नायक , महेंद्र भोई गौरी बग्गा , स्काउट गाइड , रोवर्स क्रू एवम अन्य साथियों का आयोजन में विशेष सहयोग रहा। इस क्षेत्र में इस प्रकार का यह आयोजन प्रथम बार आयोजित हुआ इसलिए किसान बांधों में अपार हर्ष और उत्साह देखने को मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow